Ananya Panday With Aditya Roy Kapur: एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे (Ananya panday) इन दिनों अक्सर ही साथ में दिखाई देते हैं. इन लव बर्ड के फैन भी दोनों को साथ देख कर काफी खुश हो जाते है. अब दोनों स्टार शनिवार रात मुंबई में बारिश के दौरान ड्राइव के लिए निकले. कार में बैठे दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं.
एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनन्या पैपराजी से अपना छिपाने की कोशिश कर रही है और आदित्य से बात करते हुए मुस्कुरा रही है. गाड़ी चलाते समय आदित्य भी मुस्कुराते दिखें. आउटिंग के लिए अनन्या ने गुलाबी रंग का आउटफिट पहना था, जबकि आदित्य सफेद शर्ट और पैंट में नजर आए.
तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, 'वे एक साथ खूबसूरत लगते हैं, यह उनकी जिंदगी है..वे जानते हैं कि एक-दूसरे के लिए क्या अच्छा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आदि और अनन्या एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं, उनके लिए एक्साइटेड हूं.'
हाल में ही दोनों यूरोप में एक लंबी वेकेशन बिताकर भारत वापस लौटे हैं. वेकेशन से दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूजे की बाहों में नजर आए तो कुछ में दोनों एक दूसरे संग मस्ती करते दिखें. भारत वापस आने के बाद अब दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया.
आदित्य और अनन्या पहली बार दीवाली पार्टी में एक साथ दिखाई दिए थे. उसके बाद से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया, लेकिन अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कभी भी इसे कबूल नहीं किया.
ये भी देखें: PM Modi Remembers Mukesh: 100वीं पुण्यतिथि पर मुकेश को याद करने के लिए नील नितिन ने जताया PM का आभार