Ananya Pandey Dream House : इस महीने की शुरुआत में धनतेरस पर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अनाउंस किया था कि उन्होंने अपना नया घर खरीदा है. उन्होंने अपने मुंबई अपार्टमेंट में पूजा की एक झलक भी शेयर किया था. अब, अनन्या ने अपने नए को शानदार लुक देने के लिए गौरी खान को क्रेडिट दिया है.
शाहरुख खान की वाइफ और इंटरियर डिज़ाइनर गौरी ने अनन्या के नए का इंटरियर डिज़ाइन किया है. अनन्या ने अपने इंस्टा हैंडल से गौरी के साथ अपनी लिविंग रूम से एक तस्वीर शेयर की है. अनन्या ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा पहला घर.. मेरे सपनों का घर धन्यवाद गौरी खान आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता था कि मैं क्या चाहता थी और आपने इसे मेरे लिए इतना खास बना दिया आप बेस्ट हैं!.'
फैंस ने अनन्या की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वाओ प्राउड मोमेंट.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों साथ में खूबसूरत लग रही हैं.' बता दें, 10 नवंबर को, अनन्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, 'मेरा अपना घर!! आप सभी के प्यार और अच्छे वाइब्स की जरूरत है!!! नई शुरुआत के लिए...हैप्पी धनतेरस.'
ये भी देखें : एक्टर Armaan Kohli के पिता और डायरेक्टर Rajkumar Kohli का हार्ट अटैक से हुआ निधन