बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) 16 नवंबर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के इस खास दिन पर उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे एडी.'
इतना ही नहीं, अनन्या ने इस तस्वीर के साथ एंगस और जूलिया स्टोन का हार्ट्स बीट्स स्लो नाम का एक रोमांटिक गाना इस पोस्ट के साथ अटैच किया. अब अनन्या की इस पोस्ट ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी है.
बता दें, काफी समय से आदित्य और अनन्या को एक स्पॉट किया जा चुका है. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाहें हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस अफवाह पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
ये भी देखें : 'Animal' को लेकर शुरू हुई अमेरिका में एडवांस बुकिंग, तेजी से बढ़ रहा है क्रेज