Anasuya Bharadwaj: 'पुष्पा' (Pushpa) फिल्म एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज (Anasuya Bharadwaj) ने हाल ही में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और उनके प्रचारक पर गंभीर आरोप लगाए है.
अनसूया ने इंडिया टुडे को बताया कि, जब पता चला कि विजय देवरकोंडा के प्रचारक ने उन्हें ट्रोल करने वालों को पैसे दिए तो वह शॉक हो गई थीं. विजय को भी ये बात शायद पता थी. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि 2019 में विजय देवरकोंडा के पिता 'मीकू माथरमे चेप्था' का निर्माण कर रहे थे और उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया. इस दौरान विजय की टीम के किसी व्यक्ति ने मुझे बताया कि उनके प्रचारक ने मुझे गाली देने के लिए ट्रोलर्स को पैसे दिए थे. मुझे यकीन है कि वे विजय की जानकारी के बिना ऐसा कुछ नहीं करेंगे.
अनसूया ने आगे कहा कि विजय और मैं पहले दोस्त हुआ करते थे और कोई भी प्रॉब्लम नहीं थी. जब 'अर्जुन रेड्डी' रिलीज़ हुई, तो एक थिएटर में विजय ने फिल्म में म्यूट किए गए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था, जिसका मुझे बुरा लगा. मैंने विजय से इस बारे में बात की थी और कहा था कि कृपया असल जिंदगी में ऐसी चीजों को प्रोत्साहित न करें.'
ये भी देखें: हॉलीवुड डांसर Willi Ninja को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, वोगिंग के गॉडफादर नाम से हैं मशहूर