बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा कर लिया जब वह नई दिल्ली में कुणाल रावल (Kunal Rawal) के ग्रैंड शो के लिए शोस्टॉपर बने. उनके नए अवतार ने लोगों को हैरान कर दिया.
बीते शुक्रवार को रणबीर कपूर ने कुणाल रावल के लिए रैंप वॉक किया. डैशिंग बॉलीवुड स्टार ने डिजाइनर कुणाल रावल के 'धूप छांव' कलेक्शन से ड्रेस कैरी किया. अपने इस अनोखे बॉटम लुक के साथ रणबीर ने रैंप वॉक किया.
अब बात करें उनके आउटफिट ब्लैक कलर की शिमरी इंडो-वेस्टर्न जैकेट के साथ यूनिक पैंट पेयर किया. रणबीर का यह स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया है. लंबे समय के बाद फैंस रणबीर को रैंप वॉक करते देख रहे हैं.
बता दें, जल्द रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Made in Heaven 2 की अनाउंस हुई रिलीज डेट, प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर के दी जानकारी