Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए डिनर डेट पर पहुंचे. कपल को पैपराजी ने बांद्रा में गौरी खान के नए रेस्तरां तोरी (Tori) में स्पॉट किया. इस दौरान रकुल ग्रीन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी वहीं जैकी टी-शर्ट और डेनिम में हैंडसम दिख रहे थे. रेस्तरां पहुंचे कपल ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए.
रकुलप्रीत सिंह ने डिनर डेट से एक लजीज व्यंजन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें गौरी खान को टैग करते हुए रकुल ने लिखा- 'क्या शानदार खाना है'
इससे पहले 21 मार्च को अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर कपल ने ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए एक-दूजे को विश किया था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह जैकी का हाथ धामे नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा- 'और एक महीना हो गया है समय भी बीत गया और जिंदगी भी. चांद और वापसी के लिए तुम्हें प्यार. यहां हमारे पूरे जीवन को नाचने के लिए है.'
रकुल के बाद जैकी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी की झलक के साथ-साथ कुछ अन्य फोटोज भी नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा- 'उस पल से जब आप गलियारे से नीचे चले थे, जब हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में गर्व से एक दूसरे का हाथ थामा था, उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी.'
रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी। इनकी शादी के फंक्शन तीन दिन तक गोवा में चले थे। जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Ananya Panday की बहन Alanna Panday ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Aditya Roy Kapoor समेत पहुंचे कई सितारे