Anees Bazmee said that he will only take a call after seeing the final script: डायरेक्टर अनीस बज्मी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) के बारे में लगाई जा रहीं अटकलों से काफी नाराज हैं. फिल्म के तीसरे पार्ट के ऐलान से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है. अनीस ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बात-चीत में कहा कि, 'मैं अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट में आने और बाहर होने, कार्तिक आर्यन को साइन करने के बारे में सभी तरह की खबरें पढ़ता रहता हूं. मैं यह भी पढ़ता रहता हूं कि मैं 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन कर रहा हूं. सच्चाई यह है कि मैंने फिरोज (Firoz Nadiadwala) को सैद्धांतिक रूप से हां कह दिया है.
लेकिन मैं 'हेरा फेरी 3' नहीं लिख रहा हूं. निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के पास स्क्रिप्ट के लिए एक विचार है और वह किसी को इस पर काम करने के लिए कहेंगे. अनीस ने कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही कोई फैसला करेंगे, क्योंकि यह उनके लिए सबसे अहम फेक्टर है.
फिल्म 'वेलकम बैक' (Welcome Back) के बकाया भुगतान बकाया के बारे में बात करते हुए अनीस ने कहा, 'यह सच है कि मुझे 'वेलकम बैक' के लिए पूरी तरह से भुगतान नहीं किया गया है. काफी भुगतान बाकी है. लेकिन एक को आगे बढ़ना है. बेशक, अगर मैं फिरोज भाई के लिए 'हेरा फेरी 3' निर्देशित करने के लिए सहमत हूं तो मुझे भुगतान के बारे में ज्यादा सतर्क रहना होगा. मुझे उम्मीद है कि वह हेरा फेरी 3 से पहले मेरे पहले के भुगतान कर देंगे. फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम बैक का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था.
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी पहली हेरा फेरी फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बहुत हिट हुई थी और साल 2006 में इसका सीक्वल बनाया गया था लेकिन इस बार इसका निर्देशन नीरज वोरा ने किया था. इस साल जून में, फिरोज ने पुष्टि की थी कि फिल्म को मूल कलाकारों के साथ इसका तीसरा सीक्वल बनेगा. हालांकि, बाद में अक्षय कुमार ने कुछ मतभेदों के कारण फिल्म को ना करने का ऐलान किया. इसके बाद कहा गया कि कार्तिक आर्यन फिल्म में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: 'Govinda Naam Mera' Screening: दूसरे दिन Vicky संग Katrina Kaif, Kiara Advani, और Varun Dhawan हुए शामिल