Anil Kapoor calls Sonam Kapoor 'face and voice of this generation': एक्टर अनिल कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए इमोशनल नोट लिखा. बेटी की तारीफ करते हुए अनिल ने राज्याभिषेक सम्मान के लिए सोनम को बधाई दी और लिखा कि यह एक पिता और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य के रूप में उन्हें गर्व महसूस कराता है कि वो इस पीढ़ी का चेहरा और आवाज हैं.
सोनम ने अनिल के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'लव यू सो मच! मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर', उनके पति-बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने लिखा, 'वाह, बहुत खूब कहा'
ये भी देखें : Bhagyashree ने किया खुलासा क्यों छोड़ा था बॉलीवुड, बोली- सब कुछ संभालने की नहीं थी क्षमता