दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी आगामी फिल्म एनिमल को लेकर चल रही चर्चा के चलते सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं. लेकिन खबरों की मानें तो एक्टर 'मिस्टर इंडिया 2' (Mr. India 2) के साथ वापसी के संकेत दे रहे हैं.
दरअसल एक्टर की डीपी हट गई है और नॉर्मल डीपी के बजाए मिस्टर इंडिया के तरह की सिंपोलिक इमेज दिखाई दे रही है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कहीं न कही मिस्टर इंडिया की इमेज की तरह है.
वहीं न्यूज 18 ने बताया कि बोनी कपूर ने 'मिस्टर इंडिया 2' के बारे में बात की, लेकिन आधिकारिक घोषणा तक ज्यादा कुछ साझा करने से हिचकिचाते नजर आए.
वहीं सोनम कपूर ने अनिल कपूर के पोस्ट के बाद हैरानी जताते हुए पोस्ट किया डैड इसके साथ सवाल करते हुए दो प्रश्न वाला सिंबल.
अब देखने वाली बात ये है कि अनिल कपूर क्या धमाल करने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर हाल में ही रिलीज हुई 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में कैमियो करते दिखे थे. ये फिल्म उनके दामाद करण बूलानी ने डायरेक्ट की थी. वहीं अब वह जल्द ही रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: घटस्थापना में पहुंची Kajol, मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर कजिन Sharbani Mukherjee के लगी लगे