Anil Kapoor addresses concerns over rising star fees: करण जौहर के बाद अब एक्टर अनिल कपूर ने स्टार्स की बढ़ती फीस पर चिंता जताई है. एक्टर ने इसे तकलीफदेह बताया. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अनिल ने कहा- स्टार्स को फीस को लेकर थोड़ा रियलिस्टिक होने की जरूरत है, ताकि फिल्ममेकर्स ज्यादा फिल्में बना सकें.
अनिल कपूर ने बातचीत के दौरान कहा- 'मैंने सुना कि करण जौहर ने इन दिनों अभिनेताओं द्वारा ली जा रही अत्यधिक फीस के बारे में क्या कहा और मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं. मेरे पिता, मेरी फैमिली और मैं भी इस मुश्किल दौर से गुजरे हैं. हमने अपना पैसा लगाने की कोशिश की, लेकिन स्टार की फीस और साथियों की लागत इतनी ज्यादा थी कि जिस तरह की गुणवत्ता वाली फिल्में हम बनाना चाहते थे, उन्हें फंड करना लगभग नामुमकिन हो गया.यह तकलीफदेह है.'
अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में कई फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं. बिना फीस लिए फिल्म करने को लेकर अनिल ने कहा कि 'मैं हमेशा से ही अपनी फीस में कटौती करने के लिए तैयार रहा हूं. सैलरी में कटौती को भूल जाइए, मैंने तो मुफ्त में फिल्में की हैं.मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता. मेरी पीढ़ी और मुझसे पहले की पीढ़ियों के कई एक्टर हैं जिन्होंने अपनी फीस में कटौती की और मुफ्त में फिल्में कीं.'
इससे पहले अनुराग कश्यप और करण जौहर जैसे फ़िल्म निर्माताओं ने स्टार्स की बढ़ती फीस की वजह से फिल्म की गुणवत्ता और फिल्म मेकर पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बात की थी.वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' होस्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Vashu Bhagnani ने पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा पेमेंट न चुकाने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आना चाहिए....