नाना पाटेकर (Nana Patekar) पहले विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की 1989 में आई फिल्म 'परिंदा' (Parinda) में अनिल कपूर के बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले थे. जिसे बाद में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने निभाया था. हालांकि अनिल कपूर (Anil Kapoor) के कहने पर नाना को फिल्म से बाहर निकल दिया गया था. जिसका खुलासा नाना ने खुद 'द लल्लनटॉप' के इंटरव्यू में किया है.
नाना ने कहा कि उन्हें उन्हें पहले 'किशन' की भूमिका मिली थी जिसे जैकी श्रॉफ ने निभाया था, और नसीरुद्दीन शाह को अन्ना की भूमिका मिली थी. लेकिन कुछ कारणों से नसीरुद्दीन फिल्म से पीछे हट गए और अन्ना की भूमिका नाना को मिल गई.
नाना का कहना है, 'मैंने हाल ही में अनिल से पूछा कि आपने विनोद से मुझे फिल्म से निकालने के लिए कहा था?' जिसके जवाब में अनिल ने कहा, 'मैंने सोचा कि नाना को क्यों स्टार बनाऊं?क्योंकि यह साफ़ था कि अगर आपने जैकी की भूमिका निभाई होती तो आप स्टार बन जाते.'
फिर नाना ने अनिल से कहा, 'क्या मैंने आपको नहीं बताया था कि आप मुझे जो भी भूमिका देंगे, मैं वैसे भी स्टार बन जाऊंगा और तुम्हारी तरफ कोई देखेगा भी नहीं.' हालांकि नाना का कहना है कि उनके और अनिल के बीच सब ठीक है.
नाना ने बीते दौर को याद करते हुए कहा कि हां उन दिनों अनिल स्टार थें इसलिए उन्होंने विनोद से मुझे फिल्म से निकालने के लिए कहा और विनोद ने ऐसा ही किया. नाना ने कहा, 'तीन-चार महीने बाद विनोद मेरे पास आए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अन्ना का किरदार निभाउंगा, पहले तो मुझे गुस्सा आया, फिर मैं मान गया.'
ये भी देखें : बहन Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी से खफा हैं दोनों भाई Love Sinha और Kush Sinha?