पॉपुलर शो 'बिग बॉस OTT सीजन 3' इस बार जून में शुरु हो रहा हैं, इस शो में इस बार सलमान खान (Salman Khan) नहीं एक झक्कास एक्टर होस्ट कर रहे हैं. धमाकेदार प्रोमों में अनिल कपूर (Anil Kapoor) का स्वैग काफी रोमांचक है. लोग भले ही सल्लू भाई को इस शो मिस करेंगे, लेकिन शो के प्रोमों ने लोगों की एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी है.
बात अगर इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स कीकरें, तो इस बार ओटीटी के इस सीजन में आशीष शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे, शहजादा धामी, विक्की जैन, शीजान खान और अरहान बहल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं. हालांकि इन नामों की लिस्ट पर अभी किसी की कोई नाम कन्फर्मेशन नहीं आई है.
बात अगर दंबग सलमान खान की करें तो फिलहाल वह एआर मुरुगदॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इसके अलावा भी उनके पास और कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसके बाद वह ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी देखें: Film Review: 'Mr. & Mrs. Mahi' हुई रिलीज, जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म