बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो बैक-टू-बैक हिट फिल्में लेकर आए हैं. उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की 'एनिमल' और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में देखा गया था. दोनों ही फिल्में वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं और अब खबर आ रही है कि एक्टर यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अनिल कपूर स्पाई यूनिवर्स में रॉ चीफ की भुमिका में नजर आने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं. मेकर्स उनके साथ एक लंबे कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया है. वह गिरीश कर्नाड की जगह रॉ चीफ की भुमिका निभाने वाले हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह पहली बार आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की शिव रवैल के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह 'वॉर 2' में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर को एक मल्टी फिल्म साइन करने के लिए भारी भरकम फीस दी गई है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दर्शक जल्द से जल्द अभिनेता को वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में देखना चाहते हैं.
यशराज फिल्म्स के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के साथ 'पठान 2' और 'वॉर 2' की प्लानिंग की है. इसके अलावा आलिया भट्ट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म पर भी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है.
ये भी देखिए: 'Crew ' के सीक्वल की चल रही है तैयारी? प्रोड्यूसर रिया कपूर ने कही ये बात