एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने नाम और आवाज के व्यावसायिक और व्यक्तिगत लाभ उठाने के खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा का दरवाजा खटखटाया है. मामले को लेकर जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की बेंच आज सुनवाई करने वाली हैं.
दायर याचिका में उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों और सोशल मीडिया चैनलों, वेबसाइटों, मोबाइल ऐप पर उनके नाम, आवाज, हस्ताक्षर, फोटो या किसी अन्य विशेषता का उपयोग करने के खिलाफ उनके प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन पर रोक लगाने की मांग की है.
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर में अनिल की एक झलक देखने मिली थी.
ये भी देखिए: Mukesh Ambani ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया बप्पा का स्वागत, Salman-Shahrukh समेत ये सितारे पहुंचे एंटीलिया