एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल में ही अपने नाती और बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और इसके साथ दिल छू लेने वाला नोट भी शेयर किया है. उनके नाती का नाम वायु है. हाल में आहूजा और कपूर दोनों परिवार ने मिलकर वायु का पहला जन्मदिन मनाया था. अनिल कपूर अपने नाती के साथ काफी खुश हैं.
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी बेटी सोनम कपूर नाती वायु आहूजा को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं और साथ में एक्टर भी इन्हे देख रहे हैं. तस्वीर के साथ अनिल कपूर ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा- 'मैं अपनी बेबी गर्ल को उसके बेबी ब्वाय को गोद में लिए हुए देखकर कभी नहीं ऊब सकता.' फैंस भी इस तस्वीर पर खुब प्यार लुटा रहे हैं.
सोनम ने अपने बेटे का जन्मदिन के मौके पर घर में एक खास पूजा रखी. उन्होंने फैमिली लंच भी किया, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था- हमारा वायु कल 1 साल का हो गया. हमने परिवार के साथ एक प्यारी पूजा और दोपहर का भोजन किया. हमें आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को आखिरी बार फिल्म 'जुगजुग जीयो' में नीतू कपूर के साथ देखा गया था. इसके अलावा अब वो बहुत जल्द संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल हैं.
ये भी देखिए: Gaurav Chopra ने लगाया Swami Om पर काला जादू करने का आरोप, कहा - लोगों को मजाक लगता था