बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) के साथ बातचीत की. इस दौरान अनिल ने अपने वायु के बीच ट्यूनिंग के बारे में बताया. हाल ही में नाना बने अनिल ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया की ऑस्ट्रिया में वो वायु के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते है तो वायु सूरज की तरफ खूब आकर्षित होता था और सूरज को खाने की कोशिश करता था.
अनिल ने आगे कहा की जब वो अपने समय में पिता बने थे तो खुद को पिता के रूप में स्वीकारने में समय लगा था. लेकिन जब वो नाना बने तो उन्होंने कुछ समय के वायु के साथ ऑस्ट्रिया में बिताया जिसके बाद नाना और नाती एक दूसरे से धीरे-धीरे कनेक्ट कर रहें है. वहीं इन दिनों अनिल अपने सफ़ेद बालों की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं.
ये भी देखें : 'Uunchai' Box Office Collection: दर्शकों की उमीदों पर खरी उतरी फिल्म, पहले दिन किया 2 करोड़ का कलेक्शन
एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' के लिए बाल सफ़ेद करवाए हैं. जिसके लिए उन्होंने डबल फीस चार्ज की है. इससे पहले अनिल ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए बाल सफ़ेद करवाए थें.