एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने दिवंगत पिता और फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoor) को उनकी 97वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन पुरानी तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया जिसमें दिलीप और सुरिंदर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. अनिल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब महान दिलीप कुमार मेरे पिता के लिए अपनी आंखों में इतनी गर्मजोशी और प्यार के साथ दिखते थें. आज भी उन्हें सब याद करते हैं. उनके बारे में बात करने के लिए हमेशा अच्छी चीजें होती हैं जो मेरे दिल को गर्व से भर देती हैं... हैप्पी बर्थडे पापा... लव यू.'
एक्टर की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट्स किए एक यूजर्स ने लिखा, 'जिस तरह हम आपसे प्यार और सम्मान करते हैं, आप वास्तव में उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.' दूसरें यूजर्स ने लिखा, 'मुझे याद आपके पिता जी लोखंडवाला में टहलने के दौरान यूसुफ साहब के बारे में खूब बातें किया करते थें. ईश्वर दोनों को शांति प्रदान करें.'
ये भी देखें : 'Drishyam 2' पहुंचा 225 करोड़ रुपये के करीब, तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी
अनिल ने पेशावर में क्लिक की गई अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर साल 1940 की जिसमें में शम्मी कपूर,राज कपूर और दिलीप कुमार नजर आ रहे हैं.