सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल में ही रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) को अपनी वाइफ सुनीता के साथ देखी, जिसके बाद वे एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक्चर के साथ माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी भी थी. एक्टर ने तीनों की एक साथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फिल्म का रिव्यू एक नोट के जरिए लिखा.
तस्वीर शेयर कर एक्टर ने नोट में लिखा, 'बीती रात 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' देखना एक शानदार अनुभव रहा था. यह रानी के अब तक के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है, और यह कुछ कह रहा है! कहानी अपने आप में सुंदर और मार्मिक है, लेकिन रानी के प्रदर्शन ने इसे शक्तिशाली बना दिया है. मुझे आशा है कि रानी इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी अवार्ड जीत लेगी. फिल्म की पूरी टीम और कलाकारों का काम लाजवाब था.'
'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' 17 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में रानी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ भी नजर आ रहे हैं, जिसे आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा 'द जर्नी ऑफ ए मदर' पर आधारित है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ज्वॉइंट फैमिली में हैं पली- बढ़ी, बोली- मेरी मां के पास कभी लिपस्टिक भी नहीं थी