फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से अनिल कपूर ने किनारा कर ली है. उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम चल रहा है.
मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि, 'हाउसफुल 5' को लेकर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अनिल कपूर के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बन पाई है. फिल्म में अपने रोल के लिए अनिल ने अपनी फीस बढ़ा दी थी. यही कारण है एनिल ने फिल्म से किनारा कर लिया है.
जिसके बाद मेकर्स फिल्म की कहानी पर दोबारा काम कर रहे हैं, क्योंकि 'हाउसफुल 5' में अनिल और नाना पाटेकर के बीच मज़ेदार केमेस्ट्री दिखाई जानी थी. ये ठीक उनकी पहले आई फिल्म 'वेलकम' में दिखाई गई थी. लेकिन अब अनिल के न होने से नाना के रोल पर फिर से काम हो रहा है.
'हाउसफुल 5' को लेकर बॉलीवुड हंगामा के रिपेर्ट के मुताबिक, '14 साल बाद फिर अर्जुन रामपाल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ में लौट आए हैं. वे 'हाउसफुल' में मलाइका अरोड़ा के कैरेक्टर के भाई बने थे. इसमें अर्जुन का थोड़ा सीरियस, लेकिन मज़ेदार किरदार होगा. फिल्म की कहानी सुनते ही उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी. इस फिल्म को लेकर वो ख़ासे एक्साइटेड हैं.'
आपको बता दें कि, 'हाउसफुल 5' को अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के करियर की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म को कथित तौर पर 375 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रही है, जिसे तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
ये भी देखिए: Bigg Boss Marathi 5 के होस्ट बने Riteish Deshmukh, महेश मांजरेकर को किया रिप्लेस, फैंस ने किया स्वागत