Arshad Warsi reviews Ranbir Kapoor's Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म की जहां खूब आलोचना हो रही है वहीं कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म की खूब तारीफ भी की है इस लिस्ट में अब अरशद वारसी का नाम भी शामिल हो गया है.
हाल ही में अरशद वारसी ने रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया साइड एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने फिल्म को शानदार बताते हुए कहा कि दुनिया को रणबीर कपूर की जरूरत है और उनके टैलेंट की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने इस मास्टरपिस के लिए एनिमल की टीम की भी सराहना की.
अपने ट्वीट में अरशद ने लिखा मैंने कल #ANIMAL देखी. फिल्म बेहद शानदार है. मुझे लगता है कि ऋषि जी और नीतू जी की मुलाकात इसलिए हुई क्योंकि दुनिया को रणबीर कपूर की जरूरत थी. इस शख्स के टैलेंट की कोई लिमीट नहीं है.' अरशद वारसी ने अनिल कपूर और बॉबी देओल समेत पूरी टीम को मास्टरपीस एनिमल के लिए धन्यवाद भी कहा.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर ही 63 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद लगातार पांचवे दिन फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन का सिलसिला जारी है.
ये भी देखें : Abhishek Bachchan ने Agastya का फिल्मी दुनिया में किया स्वागत, Janhvi ने भी किया Khushi Kapoor को चीयर