एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' (Animal) के कई सीन्स को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, हालांकि इन सबके बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है. अब हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने फिल्म में दिखाए गए मैरिटल रेप सीन का सपोर्ट और इसका बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि, 'वह अपने किरदार अबरार को खलनायक नहीं मानते हैं.'
'एनिमल' में मैरिटल रेप सीन पर जब बॉबी देओल से सवाल पूछे गए तो उन्होंने निगेटिव क्रिटिक्स को खारिज करते हुए कहा कि 'मैं किसी चीज को प्रमोट करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. हां, इसकी जरूरत थी. आप इतने कम समय में किसी किरदार को कैसे दिखा सकते हैं? वह किस तरह का इंसान है? ये सभी सीन्स आवश्यक थे'
बॉबी ने आगे कहा, 'फिल्म मेकर के तौर पर हम समाज में जो हो रहा है, वह उससे प्रभावित होते हैं. जिसे एक कहानी के रूप में जो लिखा जाता है कि समाज में क्या हो रहा है और उसका क्या प्रभाव है, जो हमारे समाज में मौजूद है. हम इसे बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. हम एक्टर हैं. किरदार निभा रहे हैं. लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. अगर ऐसा कुछ होता तो यह फिल्म इतनी बड़ी हिट नहीं होती.'
इससे पहले बॉबी देओल की को-एक्ट्रेस मानसी टैक्सक, जो अबरार की पत्नियों में से एक और रेप सीन की पीड़िता की भूमिका निभाई हैं, उन्होंने इस सीन का अबरार की भावनात्मक स्थिति की अभिव्यक्ति के रूप में बचाव किया. इसके फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म में दिखाए गए महिलाओं पर हुए अत्याचार के सीन्स का बचाव करती नजर आईं.
'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. एक ओर फिल्म को लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक तबका है, जिसे फिल्म काफी पसंद आ रही है और वो फिल्म देखने जा रहा है.
ये भी देखिए: Vikrant Massey की वाइफ Sheetal Thakur का हुआ बेबी शॉवर, शेयर की खास तस्वीरें