रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने के बाद रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल (Boby Doel) के किरदार को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.
लेकिन कुछ मूवी रिव्यू के मुताबिक मेकर्स ने जितना बॉबी के किरदार को हाइप क्रिएट करके ट्रेलर में दिखाया था. शायद उतना स्क्रीन टाइम बॉबी को नहीं मिला। हालांकि कम समय में भी उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. बता दें, फिल्म में बॉबी देओल एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जो रणबीर कपूर का सौतेला भाई है और गूंगा है, उसका नाम अबरार है.
फिल्म के पहले भाग में दर्शकों को उनकी एक झलक भी नहीं मिलती. दूसरे हाफ में बॉबी देओल की एंट्री होती है, जहां वह अपनी तीसरी शादी में जोरदार डांस करते नजर आते हैं. इसी दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बाद शादी वाले घर में खून-खराबा देखने को मिलता है. हालांकि फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी देखें : Sam Bahadur Public Reaction : फैंस ने कहा Vicky Kaushal को मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड