Ranbir Kapoor movie Animal Box Office Collection: एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 5 दिनों में अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में भी फिल्म 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन अब तक 10.82 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 293.78 करोड़ हो गया है.
एनिमल रणबीर कपूर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म ने पहले चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 26 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और अब शाहरुख खान की जवान समेत 14 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. 'एनिमल' का क्रेज ऐसा रहा कि फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और रणबीर कपूर की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई.
ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आए.
ये भी देखें : The Archies premiere: Vir Das ने 'किंग' शाहरुख खान संग शेयर की तस्वीर, देखिए वीडियो