रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) जब से रिलीज हुई है, रिकॉर्ड बना रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' से बहार आ गई है. इस फिल्म ने अपनी कमाई से जवान के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दो दिनों में ही फिल्म ने 130 करोड़ की आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए बताते है फिल्म की कमाई के आंकड़े.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 66.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 63 करोड़ रुपये रही थी. वहीं 'एनिमल' ने दो दिनों में देशभर में 130.07 करोड़ का और वर्ल्डवाइड 236 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
इसमें फिल्म ने हिंदी वर्जन से 58.37 करोड़, तेलुगू से 7.3 करोड़, तमिल वर्जन से 50 लाख, कन्नड़ से 9 लाख और मलयालम वर्जन से एक लाख रुपये कमाए. दूसरे दिन के कमाई के मामले में 'एनिमल' ने शाहरुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' को पटखनी दे दी है. पहले दिन 'जवान' ने 75 करोड़ और दूसरे 53.23 करोड़ कमाए थे. यानी दो दिन की कुल कमाई 128.23 करोड़ रही थी.
ये भी देखें: Animal से मिली सफलता से खुद के आंसू नही रोक पाए Bobby Deol, कम स्क्रीन स्पेस होने के बावजूद जीता दिल