Animal: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) के ओटीटी रिलीज पर दिल्ली होई कोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही फिल्म की निर्माता कंपनी टी-सीरीज और ओटीटी प्लॉफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया को समन भी जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने 15 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है.
दरअसल, 'एनिमल' के सह-निर्माताओं में से एक सिने1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने टी-सीरीज़ के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर किया गया था. यह मुकदमा टी-सीरीज़ के खिलाफ याचिका दायर किया गया है, जिसमें फिल्म को किसी भी स्ट्रीमिंग या सैटेलाइट प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है.
याचिका में उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि फिल्म का निर्माण करने के लिए एक समझौता हुआ था, जिसके तहत उसे 35 प्रतिशत लाभ का हिस्सा उन्हें देना था, जो उन्होंने नहीं दिए. हालांकि, टी-सीरीज़ का कहना है कि प्रोडक्शन कंपनी को 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
'एनिमल' में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया था.
ये भी देखिए: Shaitaan: Ajay Devgn की फिल्म का पहला पोस्टर हुआ जारी, इस दिन फिल्म होगी सिनेमाघरों में रिलीज