एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने नए साल के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टर में रणबीर काफी वॉयलेंट लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में देख सकते हैं की रणबीर एक बार फिर नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. हाथ में कुल्हाड़ी, मुंह में सिगरेट और खून से लथपथ रणबीर बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं.
'एनिमल' के इस फर्स्ट लुक पोस्टर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 'शमशेरा' की तरह इस बार भी दर्शकों को रणबीर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. वहीं पोस्टर को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया. इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
ये भी देखें : Sonali Bendre मॉडलिंग से एक्ट्रेस तक का सफर, फिल्म 'Diljale' से मिली थी पहली सफलता
सोशल मीडिया पर 'एनिमल' के इस लेटेस्ट पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त 2023 रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल नजर आएंगे.