एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal) से साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म से अपने इस पोस्टर को रश्मिका ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पोस्टर शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा- 'आपकी गीतांजली.' दरअसल, फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम गीतांजली है. शेयर किए गए पोस्टर में रश्मिका रेड और क्रिम कलर साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
'एनिमल' 1 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं इसका टीजर 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. रणबीर कपूर और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने पहले ही जारी कर दिया है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं.
ये भी देखिए: Parineeti-Raghav wedding: सांसद Sanjay Singh समेत ये नामचीन हस्तियां पहुंची उदयपुर, शादी में होंगे शामिल