Animal Postpone: एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म से आउट हुए उनके फर्स्ट लुक पोस्टर और प्री-टीजर ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. अब फैंस के सब्र का इम्तिहान और बढ़ गया है.
अब संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त को पर्दे पर दस्तक देने वाली थी. अब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. फिल्म अपनी तय तारीख 11 अगस्त को रिलीज नहीं होगी.
बॉलीवुड हंगामा के करीबी सूत्रों ने कहा है कि VFX डिपार्टमेंट में काम के कारण फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी.
सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'एनिमल भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, और वे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का साथ दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए और समय की जरूरत है. संदीप एक परफेक्स फिल्म बना रहे हैं और VFX को लेकर समझौता नही करना चाहते. फिल्म को पूरा करने के लिए टीमें दिन-रात काम कर रही थीं, लेकिन एक्शन सीन इतने बड़े हैं कि 11 अगस्त के लिए उनका बस्ट वर्जन तैयार करना संभव नहीं है. निर्माताओं ने फिल्म को दिसंबर तक टालने करने का सामूहिक फैसला लिया है.
इसी के चलते फिल्म, सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ टकराव से बच जाएगी, लेकिन देरी के चलते यह हो सकता है कि फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ द्वारा निर्देशित एक और अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के साथ टकरा जाए.
टीम का मानना है कि 1 दिसंबर को पहुंचने से फिल्म को 3 सप्ताह का समय मिल जाएगा क्योंकि कोई भी अन्य फिल्म 3 फिल्मों - टाइगर 3, एनिमल और डंकी के बीच में नहीं आना चाहेगी. सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि यह एक अच्छी तरह से रणनीतिक तारीख है जिसे उन्होंने तय किया है, और 4 महीने की देरी से निर्माताओं को VFX का काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. 'एनिमल' में अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: Asha Bhosle और RD Burman की लव स्टोरी ऐसे हुई थी शुरू, पंचम दा की मां ने कहा था- मेरी लाश पर होगी ये शादी