Animal pre teaser: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल का प्री- टीजर रविवार को रिलीज कर दिया गया है. यह छोटा सा प्री-टीजर वाकई हैरान कर देने वाला है. टीजर वीडियो में रणबीर कपूर काफी ज्यादा खूंखार नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक झुंड के साथ लड़ाई करते देखा जा सकता है.
यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस टीजर को महज कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं फिल्म को 11 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.