एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को 'एडल्ट-रेटेड कभी खुशी कभी गम' बताया है. रणबीर ने यह भी कहा कि उन्होंने 'एनिमल' में अपने जीवन का 'सबसे जटिल (Complex) किरदार' निभाया है.
दिल्ली में आयोजित एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर रणवीर कपूर ने मीडिया से बातचीत की. इवेंट में रणबीर से फिल्म के बारे में बताने को कहा गया तो रणबीर ने कहा, 'एनिमल मूल रूप से एडल्ट-रेटेड कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) है. अगर मुझे इस कहानी को एक लाइन में बताना हो, तो यह एक ऐसे आदमी के बारे में है जो किसी भी हद तक जाता है अपने परिवार की रक्षा करने के लिए. यही फिल्म का मूल है.'
बता दें कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 2001 में करण जौहर द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक ड्रामा थी. वहीं रणबीर ने फिल्म की थीम की तरफ इशारा करते हुए सीबीएफसी से ए सर्टिफिकेट मिलने पर रिएक्शन के तौर पर ये बात एडल्ट रेटेड के बारे में कहा.
अपने किरदार के बारे में रणबीर ने आगे कहा कि वह इसे 'डार्कनेस' नहीं कहेंगे बल्कि यह मेरे द्वारा निभाया गया सबसे कॉम्प्लेक्स किरदार है. हिंसा के बारे में बात करते हुए, रणबीर ने कहा, 'आप किसी को मारते हैं और खून निकलता है, आप 10 सेकंड के बाद ये सब देख कर ऊब जाएंगे. लेकिन यहां हिंसा दिमाग के बारे में है, वह क्या सोचता है, मानव दिमाग क्या करने में सक्षम है? क्या सही है या गलत, जहां समाज का संबंध है? क्या बॉबी सर प्रतिपक्षी हैं या मैं प्रतिपक्षी हूं? कौन सही है, कौन गलत है? एक समाज, दर्शक के रूप में ये प्रश्न हैं, हम इस फिल्म के बाद पूछना शुरू करेंगे.'
बॉबी देओल के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा कि वह बॉबी देखकर बड़े हुए हैं. रणबीर ने कहा कि जब उन्हें बॉबी के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्हें एहसास हुआ कि वे दोनों एक जैसे हैं.
रणबीर ने कहा कि चूंकि दोनों पंजाबी हैं, इसलिए तुरंत कनेक्शन हो गया. उन्होंने याद किया कि वे लंदन में माइनस 4 डिग्री तापमान में शर्टलेस होकर शूटिंग कर रहे थे, लेकिन 'हमारे बीच इतनी गर्मजोशी थी' कि वे इस रिश्ते को हमेशा याद रखेंगे.
ये भी देखें: Bobby Deol ने Ranbir Kapoor के साथ अनसीन फोटो की शेयर, कहा- लंदन की ठंड से बचने के लिए...