एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कई दिनों से 'एनिमल' (Animal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. उनके फैंस एनिमल की अपडेट पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनके नए लुक की एक झलक दिखाई गई है.
इस पोस्टर को टी-सीरीज की ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. पोस्टर में रणबीर का काफी दमदार लुक नजर आ रहा है. लंबे बाल और मुंह में सिगरेट लिए रणबीर काफी हैंडसम लग रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा, वह खूबसूरत है, वह जंगली है... उनका गुस्सा आपको 28 सितंबर को देखने को मिलेगा.
बता दें कि, फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है. फिल्म का संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. जो 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें: Zareen Khan: धोखाधड़ी के मामले में जरीन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं हैरान हूं..