एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) अपने रिलीज के बाद से ही सुर्खियां में है. फिल्म को जहां एक तरफ लोगों का खूब प्यार मिला तो वहीं दूसरी ओर फिल्म को अपने कई सीन्स के कारण विरोध का भी सामना करना पड़ा. फिल्म 26 जनवरी को ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से पहले ही कानूनी पेंच में फंसती नजर आ रही है.
दरअसल, फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन कंपनी 'सिने 1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड' ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में केस भी दर्ज करवाया है. साथ ही उस प्रोडक्शन कंपनी ने T-Series पर एक बड़ा आरोप लगाया है.
प्रोडक्शन कंपनी ने 'एनिमल' की सह-निर्माता होने का दावा करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि टी-सीरीज़ ने फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकार में अपना हिस्सा नहीं दिया है. कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया था, जिसके तहत उसे 35 प्रतिशत लाभ का हिस्सा था और वो फिल्म में 35 प्रतिशत बौद्धिक संपदा अधिकारों का हकदार है. ये याचिका कपंनी के वरिष्ठ वकील संदीप सेठी की ओर से पेश किया गया है.
हालांकि, टी-सीरीज़ के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिबा ने बताया कि, 'सिने 1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड' का फिल्म में कोई निवेश नहीं है. वकील ने कहा कि टी-सीरीज़ ने प्रोडक्शन कंपनी को 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया और उन पर इस महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाने का आरोप भी लगाया है.
जब न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने सिने1 के वकील से कथित भुगतान के बारे में पूछा, 'तो वकील ने स्वीकार किया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी क्योंकि दस्तावेज़ उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'वकील ने कहा कि वह अपने मुवक्किल के निर्देश लेंगे और अदालत को अवगत कराएंगे.'
'एनिमल' में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया था.
ये भी देखिए: 'Ramayan': Nitesh Tiwari की 'रामायण' में Bobby Deol बनेंगे कुंभकर्ण, Lara Dutta निभाएंगी कैकेयी के किरदार