Ranbir Kapoor Met Trishala Dutt: एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल बीती रात रणबीर अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त से मिले. इस मुलाकात की एक तस्वीर त्रिशाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. जिसमें दोनों एक साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो को साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'जब आपसे एनिमल मिलने आए.'
अब दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. संजय दत्त की बेटी फिल्मी दुनिया से दूर अमेरिका में मनोचिकित्सा में अपना करियर बना रही हैं और अक्सर लोगों को मेंटल हेल्थ से जुड़े विषयों के बारे में शिक्षित करने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.
वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो हाल ही में वो फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे. 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 522 करोड़ अपनी झोली में कलेक्ट कर लिए हैं. फिल्म ने 'गदर 2' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खबर है की फिल्म का दूसरा पार्ट 'एनिमल पार्क' भी जल्द आ सकता है.
ये भी देखें : Sohail Khan की बर्थडे पार्टी में मां के लिए पैपराजी से भिड़े Salman Khan, भाईजान का वीडियो हुआ वायरल