एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जहां कई सितारों ने शिरकत की.
इस पार्टी में रणबीर कपूर समेत पूरी टीम ने खूब पोज दिए, जहां फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ने अपनी फैमिली के साथ पार्टी में एंट्री ली. रणबीर कपूर का एक हाथ नीतू कपूर थामे दिखी, दूसरा आलिया भट्ट. आलिया के साथ पिता महेश भट्ट भी नजर आए.
पार्टी में प्रेम चोपड़ा ने भी शिरकत दी.वहीं सुरेश ओबरॉय भी अपने बेटे विवेक ओबरॉय के साथ पोज दिए. वहीं रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और एनिमल की पूरी टीम पोज देते मस्ती करते दिखाई दिए.
एनिमल से ताबड़तोड़ फेम पाने वालीं तृप्ति डिमरी ने भी ब्लैक कलर की सिजलिंग ड्रेस में अपने स्टाइल का जलवा दिखाया था. एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस के साथ सटल ब्राउन शेड मेकअप और बालों को बीच से पार्टिशन देकर वेवी लुक के साथ अपना पार्टी लुक कंपलीट किया था.
राधिका मदान ने मिनी ड्रेस, राशा थडानी ने रेड कलर के जंप सूट तो रकुल प्रीत सिंह ने व्हाइट कलर की एलिगेंट लुक वाली ड्रेस में अपना फैशन गेम जमकर एनिमल की सक्सेस पार्टी में फ्लॉन्ट किया था. विद्या बालन ने ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया था. विद्या बालन के साथ दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ एनिमल की सक्सेस पार्टी का हिस्सा बने थे.
बात करें अगर फिल्म की तो संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' की, जो 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 37 दिन बीत चुके हैं और इसकी सांसें फूलने लगी हैं. फिल्म ने 37वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं से 88 करोड़ रुपये कमाए. अब इसका कलेक्शन 549.42 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 'एनिमल' 898.65 करोड़ कमा चुकी है.
ये भी देखें: Anupamaa फेम Rupali और Aashish पहुंचे उज्जैन के महाकाल मंदिर, भक्ति में लीन दिखे दोनों स्टार्स