Animal Screening: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इससे पहले गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म 'एनिमल' की स्क्रीनिंग पर तमाम सितारे पहुंचे और एंजॉय किया. रणबीर अपने परिवार के साथ नजर आए. इसके अलावा डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर समेत कई स्टार्स 'एनिमल' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्म की स्क्रीनिंग में रणबीर अपने परिवार के साथ नजर आए. मां नीतू कपूर ने बेटे रणबीर के हाथ में हाथ डाला हुआ था. वहीं, आलिया भट्ट भी 'एनिमल' की स्क्रीनिंग को लेकर काफी खुश नजर आईं. आलिया अपनी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ थिएटर में एंट्री की. महेश भट्ट और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे.
एनिमल की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर को सपोर्ट करने के लिए स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं. ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही आलिया ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी, जो फिल्म में रणबीर के किरदार से मिलती-जुलती थी.
ये भी देखें : Randeep Hooda और Lin Laishram शादी के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें वीडियो