रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है. ये गाना कौरवाचौथ स्पेशल है.
इस गाने में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और रणबीर की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली है. इस 'सतरंगा' (Satranga) गाने को आवाज अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने दी है. इस गाने में रश्मिका, रणबीर से नाराज हो जाती है फिर रणबीर पैर छूकर रश्मिका का करवाचौथ का व्रत खोलते हैं.
एनिमल के सतरंगा गाने में दिखाया गया है कि रणबीर देर से घर आते हैं और देखते हैं कि उनके बीवी-बच्चे उनका इंतजार करते-करते सो गए. वहीं रश्मिका कुर्सी पर ही सो जाती हैं. रश्मिका लाल सूट में बेहद हसीन लग रही हैं. रणबीर को देखकर रश्मिका जल्दी से उठती हैं और अपना करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए हाथों में छलनी लेती हैं.
फिर रणबीर उनसे कुछ कहते हैं और वह नाराज हो जाती हैं. रणबीर उनका पैर पकड़कर उनका व्रत खुलवाने की कोशिश करते हैं. इस इमोशनल गाने के म्यूजिक डायरेक्टर श्रेयष पुराणिक हैं. सिद्धार्थ और गरिमा ने इस गाने के बोल लिखे हैं.
इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. वहीं रश्मिका पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं. इस गाने से पहले 'हुआ मैं' गाना रिलीज हुआ था.
बता दें, इस गाने को करवा चौथ से पहले रिलीज करने का मेकर्स का प्लान काफी सही है. क्योंकि 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. ऐसे में ठीक 4 दिन पहले इस गाने का रिलीज होना फायदे में साबित हो सकता है.
ये भी देखें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होने वाला है बड़ा फेरबदल, प्रणाली और हर्षद के जाने पर भावुक हुईं मंजरी