Animal Trailer Release Date Announce: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. अब हाल ही में फिल्म के डायरेक्चर संदीप रेड्डी वांगा ने ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
संदीप ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर करते हुए 'एनिमल' की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने लिखा, '23 नवंबर को ट्रेलर.' टीजर के बाद अब फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
हाल ही में दुबई में बुर्ज खलीफा पर एनिमल का टीजर जारी किया गया था. इस खास पल के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर कपूर ने तो इस स्पेशल मोमेंट को अपने फोन के कैमरे भी भी कैद कर लिया था.
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भई अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' से टकराएगी जो इसी दिन रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : WC final में Deepika-Ranveer ने शाहरुख से मिलते वक्त AbRam और Suhana Khan पर लुटाया प्यार