Triptii Dimri Was First Discovered By Shreyas Talpade: तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) में अपने छोटे से रोल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यूं तो तृप्ति 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं. लेकिन 'एनिमल' ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. तृप्ति और बॉबी देओल (Bobby Deol ) को जनता से 'एनिमल' के लिए खूब तारीफ तो मिल रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इन दोनों एक्टर्स ने साथ में काम किया है. ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इससे पहले भी ये दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
दरअसल वो श्रेयस तलपड़े ही थे जिन्होंने बतौर को-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तृप्ति डिमरी (एनिमल) को खोजा और उन्हें अपनी कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज़ (2017) में कास्ट किया. इस मूवी में बॉबी और तृप्ति के साथ सनी देओल (Sunny Deol), श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और समीक्षा भटनागर भी थे.
फिल्म में तृप्ती ने श्रेयस तलपड़े की गर्लफ्रेंड रिया के रोल में थी. फिल्म में लोगों ने तृप्ती को काफी पसंद किया था. हालाकि यह फिल्म सफल नहीं रही थी.
फिल्म एनिमल से सबके दिलों में राज करने वालीं तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. एनिमल में भले ही तृप्ति का कैमियो था, लेकिन उनकी चर्चा लीड एक्टर्स से कम नहीं है. फिल्म ने 772 करोड़ तक की कमाई कर ली हैऔर अब फिल्म 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर है.
ये भी देखें : Bobby Deol ने शेयर किया Animal का BTS वीडियो, दिखा फिल्म में विलेन 'अबरार' बनने का पूरा सफर