एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' (Animal) आज यानी 1 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों में तालियों की गूंज से लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'एनिमल' में रणबीर के किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को सिनेमाघरों में देखने के बाद लोग इसका एक्स पर रिव्यू भी दे रहे हैं. यहां देखिए कुछ एक्स यूजर्स के रिव्यू.
एक यूजर ने लिखा- 'अभी-अभी एक मास्टरपिश फिल्म खत्म हुई. पहले 25 मिनट और रणबीर के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन ने सचमुच मुझे रोमांचित कर दिया.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'एनिमल' आपको परेशान करता है, उलझा देता है, बेहोश कर देता है. यह परेशान करने वाला है, लेकिन स्क्रिप्ट की ताकत और रणबीर का लार्जर देन लाइफ किरदार आपको बांधे रखता है. कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है.'
एक यूजर ने लिखा- 'यह फिल्म एक मास्टरपिश है. रणबीर कपूर की एक्टिंग अद्भुत है. बॉबी देओल और अनिल कपूर का स्क्रीन प्रेजेंटेशन शानदार है. यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए और 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'एनिमल' एक बिल्कुल एवरेज फिल्म है, जिसमें केवल रणबीर कपूर और अनिल कपूर का बेहतरीन एक्टिंग और फेलोशिप है.' एक यूजर ने लिखा- 'एनिमल' फ़र्स्ट हाफ़ बेहतरीन है. दूसरा हाफ निराशाजनक है.'
'एनिमल' एक अमीर उद्योगपति बलबीर सिंह (अनिल कपूर) के बेटे अर्जुन सिंह (रणबीर कपूर) की कहानी है, जो अगर कोई उसके पिता को चोट पहुंचाता है तो दुनिया में आग लगाने के लिए तैयार है. दोनों के बीच रिश्ता खराब हो जाता है, जो तब चरम पर पहुंच जाता है और जब कोई उसके पिता पर हमला कर देता है. फिल्म में बॉबी देओल को अर्जुन का दुश्मन दिखाया गया है जबकि रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी का किरदार निभाया है.
ये भी देखिए: Sam Bahadur: सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने विक्की कौशल की फिल्म का रिव्यू, कहा 'मैं रो पड़ी...'