Bobby Deol asked Anil Kapoor 'who is this director': फिल्म एनिमल में छोटे से किरदार के लिए बॉबी देओल को खूब तारीफें मिल रही हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें अबरार हक की भूमिका के लिए बॉबी को साइन तो कर लिया था लेकिन काफी समय तक उन्हें शूट के लिए नहीं बुलाया, जिसकी वजह से वो काफी बेचैन हो गए थे.
वांगा ने 'एनिमल' की स्टोरी को बिल्कुल सीक्रेट रखा था. फिल्म के स्टारकास्ट को भी नहीं पता था कि उनका रोल क्या होने वाला है.यहां तक कि बॉबी देओल भी नहीं जानते थे कि उनका रोल क्या होगा.
फिल्म में रणबीर कपूर के कजिन के किरदार में नजर आए एक्टर मनजोत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि लंदन में जब अनिल कपूर बॉबा से मिले तो उन्होंने अनिल कपूर से पूछा कि यह कैसा डायरेक्टर है, जिसने अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट ही नहीं भेजी है.' उन्होंने बताया कि जब फिल्म का प्रीमियर हुआ, तब आधी से ज्यादा चीजें क्लियर हुईं.
मनजोत सिंह उन्होंने कहा, 'एक बार, अनिल कपूर सर सेट पर आए और हमें बताया कि वह लंदन में बॉबी देओल सर से मिले और उन्होंने उनसे पूछा कि इस फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? बॉबी ने उनसे कहा कि वह मेरे साथ शूटिंग क्यों शुरू नहीं कर रहे हैं? उन्होंने अभी तक मुझे स्क्रिप्ट भी नहीं भेजी है. कम से कम, उन्हें मुझे स्क्रिप्ट तो भेजनी चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि तब जाकर हमें पता चला कि बॉबी सर का इस फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है. उन्होंने कहा कि दरअसल बॉबी सर को खुद भी काफी समय तक नहीं पता था कि वह इस फिल्म में एक म्यूट किरदार निभा रहे हैं.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan के 50वें जन्मदिन पर सबा आजाद ने खास अंदाज में किया विश, शेयर किया किया रोमांटिक वीडियो