2024 में, शाहरुख खान ने पहली बार जवां में एटली के साथ मिलकर काम किया और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. यह फिल्म अनिरुद्ध केसंगीत से सजी थी.जवान का बैकग्राउंड स्कोर आज भी लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर प्यार मिल रहा है. अब, पिंकविला को सूत्रों से पता चला है कि अनिरुद्ध फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं, जो सुहाना खान की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म होगी.
पिंकविला के करीबी सूत्रों के अनुसार, शाहरुख खान जवान में अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जुड़ने से बहुत खुश थे और अब वह किंग पर फिर से काम करने के लिए तैयार हैं.
'किंग अपनी तरह की एक अनूठी एक्शन थ्रिलर है, जो दर्शकों को एक्शन का एक नया स्वाद पेश करेगी. शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष इस क्षेत्र में एक फिल्म के लिए बीजीएम के महत्व को समझते हैं और उन्होंने अब म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध को शामिल किया है.
किंग का निर्माण शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने अपने-अपने बैनर - रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स के तहत किया है और सुजॉय घोष निर्देशक हैं.
किंग के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है और निर्माता अगस्त 2024 तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं.
बता दें कि अनिरुद्ध को जवान से जोड़ने के लिए शाहरुख की बहुत इच्छा था. जवान फिल्म के सक्सेस के दौरान शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था कि अनुरुद्ध शाहरुख के लिए बेटे जैसै हैं.
शाहरुख ने जवान की सक्सेस के दौरान कहा था, ‘मैं अनिरुद्ध को लंबे वक्त से जानता हूं. कोलावरी डी के टाइम से. मैं तभी से उनसे मिलने का इंतजार कर रहा था. तो जब एटली ने मुझसे कहा कि हम अनिरुद्ध से इस फिल्म के तमिल वर्जन के लिए एक गाना कंपोज करवा रहे हैं तो मैंने उनसे कहा कि नहीं, अनिरद्ध ही इस फिल्म के सारे गाने बनाएगा.’
ये भी देखें: Ishq Vishk Rebound Teaser: प्यार और दोस्ती के मजेदार सफर पर ले जाएंगे पश्मिना रोशन और रोहित सराफ