Anjali Patil online fraud: रजनीकांत की 'काला', 'मिर्जिया' और 'न्यूटन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अंजलि पाटिल साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पार्सल में ड्रग्स बताकर जालसान ने उनसे 5.79 लाख रुपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं उसने अंजली का नाम तीन बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी फंसा दिया. अंजलि के बयान के आधार पर डीएन नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जांच चल रही है.
28 दिसंबर को एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी दीपक शर्मा बताया. उसने अंजली से कहा कि उनके नाम से ताइवान जा रहा एक पार्सल में ड्रग्स था, जिसके चलते उस पार्सल को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया.
इतना ही नहीं जालसाज ने फोन पर दावा किया कि एक्ट्रेस के आधार कार्ड की कॉपी पार्सल के अंदर बरामद हुई थी. पुलिस रिपोर्ट में दर्ज शिकायत के मुताबिक, जालासाज ने एक्ट्रेस से कहा कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है. इसके बाद उसने एक्ट्रेस को मुंबई क्राइम डिपार्टमेंट से इस मामले में बातचीत करने की सलाह दी.
इसके कुछ देर बाद अंजली को स्काइप पर एक व्यक्ति का कॉल आया. बनर्जी नाम के इस शख्स ने खुद को मुंबई क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बतायाऔर कहा कि उनका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में फंसे तीन बैंक खातों से जुड़ा था. इसके सत्यापन प्रक्रिया के लिए उसने 96,525 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ली.
फिर बनर्जी ने कहा कि इस मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में बैंक अधिकारी भी शामिल हैं. इसलिए 4,83,291 रुपये और जमा करनी होगी ताकि केस को रफा दफा किया जा सकें.
ये भी देखें : Saira Banu: Aamir Khan पहुंचे Dilip Kumar के घर, क्या देने पहुंचे शादी का कार्ड?