टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की शादी के बाद यह पहला करवा चौथ था. जिसे एक्ट्रेस ने अपने टेलीविजन इंडस्ट्री के दोस्तों और फैमिली संग मनाया. अंकिता ने सेलिब्रेशन के सभी कैप्चर किए गए पलों का एक वीडियो असेंबल शेयर किया है.
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'हमारा पहला करवाचौथ'. वीडियो में अंकिता राजस्थानी दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहीं है. अंकिता ने रेड का कलर का लेहंगा पहना हुआ है। वहीं इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रहीं है.
वहीं दूसरा वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा, 'आप व्रत करते हैं अपने जीवनसाथी की भलाई के लिए और चंद्रमा की पूजा करते हैं. आपको वह सब मिले जिसकी आपने आशा की है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने करवा चौथ पर Nick के नाम की लगाई मेंहदी, फोटो की शेयर
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं'. बता दें, अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से 14 दिसंबर, 2021 में शादी की थी. अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता, 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', 'बाघी 3' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.