एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भले ही 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 170 की ट्रॉफी पाने से चूक गई, लेकिन बड़े प्रोजेक्ट में बाजी मारने से नहीं चूकीं. 'बिग बॉस 17' के घर से बाहर आते ही अंकिता ने अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. एक्ट्रेस फिल्म 'वीर सावरकर' (Veer Savarkar) से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है.
इस मूवी में अंकिता स्पेशल रोल प्ले कर रही है. अंकिता ने वीर सावरकर की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इतिहास के पन्ने में खोए लापता लीडर पर रोशनी डालने आ रहे हैं. बिग बॉस के बाद नए प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही हूं, ये एक्स्ट्रा स्पेशल फीलिंग है. रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होकर ग्रेटफुल फील कर रही हूं.
अंकिता के नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकर फैंस काफी खुश है और इस बात के लिए लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि अंकिता ने बॉलीवुड में पहला डेब्यू मणिकर्णिका से किया था, अब वे इस नए प्रोजेक्ट पर वापसी कर रही हैं.
ये भी देखें: 'Desi Boyz 2': फिल्म में Tiger Shroff और Varun Dhawan ने मारी एंट्री! एंटरटेनमेंट का होगा डबल धमाल