बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच कई बार तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई बार अपने पति से तलाक का भी जिक्र किया था, जिसे देख मीडिया में खबर आने लगी थी कि शो से निकलकर दोनों तलाक ले लेंगे.
तलाक के मुद्दो पर बोली अंकिता
अब हाल के एक इंटरव्यू में अंकिता ने तलाक के मुद्दो को लेकर अपनी बात स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि विक्की से अलग होने का उनकी कोई प्लान नहीं है और बताया कि दोनों के बीच रिश्ता और मजबूत हो गया है. अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता तो शायद हम लड़ते भी नहीं.
'हम बस मजाक में बातें कहते हैं' -अंकिता
अंकिता ने कहा कि, 'सालों तक दोस्त रहने के बाद हमने शादी कर ली. हम बस मजाक में बातें कहते हैं और इसे गंभीरता से लिया गया. मैं थोड़ी समझदार नहीं हूं और जब मैं कैमरे के सामने होती हूं तो मुझे और अधिक समझदार होने की जरूरत है और मैं जो बोलती हूं उसके प्रति सचेत रहना चाहिए. मैं अभी भी सीख रही हूं. अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता तो शायद हम लड़ते भी नहीं.'
'हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं' -अंकिता
अंकिता ने आगे कहा कि 'फर्क सिर्फ इतना है कि हमारे झगड़े टीवी पर आते हैं, जो नॉर्मल के मामले में नहीं हो सकता है, लेकिन इन सबके चलते हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. मैं समझ सकती थी कि मैं कहां गलत हो रही थी? और वह समझ सकता था कि वह कहां गलत हो रहा था. हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं.'
तीसरी रनर-अप थी अंकिता
बते दें कि अंकिता और विक्की ने अक्टूबर 2023 में बिग बॉस के घर में एक साथ एंट्री ली थी. ये दोनों फिनाले वीक का भी हिस्सा थे, जबकि विक्की को सप्ताह के दौरान एक सरप्राइज एविक्शन में एलिमिनेट कर बाहर कर दिया गया था, अंकिता तीसरी रनर-अप थी. यह शो मुनव्वर फारुकी ने जीता था.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor Look: दोहा के इवेंट में देखने को मिला करीना कपूर का बॉस लेडी लुक, देखते ही हो जाएंगे कायल