Ankita Lokhande says she waited for more than two years for Sushant Singh Rajput after breakup: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिलहाल 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर हैं और पति विक्की जैन के साथ लगातार झगड़ों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. खेल में विक्की की रुचि को लेकर कपल के बीच विवाद चल रहा है, जबकि अंकिता चाहती है कि विक्की उन पर ध्यान दें. इस बीच एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अंकिता का बयान फैंस दिल छू रहा है.
बिग बॉस 17 में एंट्री करने से पहले, अंकिता ने बीबीसी हिंदी से अपने ब्रेकअप के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने दो साल से अधिक समय तक उनका इंतजार किया. अंकिता ने बताया कि कैसे एक दिन उन्होंने फैसला किया कि अगर वह सुशांत के ख्यालों में घूमती रहीं, तो कोई दूसरा शख्स उनकी जिंदगी में नहीं आएगा. अंकिता ने बताया तभी उन्होंने अपने घर में सुशांत के साथ की सभी तस्वीरें हटाने का फैसला किया. मेरी मां ने वो सारी फोटोज फाड़ दी थी. मैं कमरे मैं जाकर बहुत रोई थी.
अंकिता ने आगे पति विक्की को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के 6 महीने बाद वे विक्की से मिली थीं. कई सालों तक डेट करने के बाद अंकिता ने विक्की से साल 2021 में शादी कर ली. वहीं, इससे पहले 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया.
अंकिता लोखंड़े और सुशांत सिंह राजपूत ने करीब 7 साल एक दूसरे को डेट किया था. दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया था कि दोनों ने शादी का भी फैसला कर लिया था. हालांकि, एक दिन अचानक सुशांत और अंकिता का रिश्ता टूट गया.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh जय कोटक-अदिति आर्य के रिसेप्शन में हुए शामिल, रॉयल लुक में आए नजर