साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म 'अन्नपूर्णानी' (Annapoorani) से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर हिंदू सेवा परिषद के शिकायत के आधार पर की गई है. फिल्म के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. शिकायत में दावा किया गया है कि जिसमें दावा किया गया है कि इसमें भगवान राम के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां हैं और लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है.
दरअसल, 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हुई 'अन्नपूर्णानी'पर देश भर से हिंदुओं के धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा. फिल्म 'अन्नपूर्णानी' में भगवान राम को मांसाहारी दिखाया गया है. हालांकि विवाद बढ़ने पर निर्माताओं ने साफ तौर पर कहा है कि आपत्तिजनक दृश्य को संपादित किया जाएगा और जब तक आवश्यक बदलाव नहीं किए जाते, तब तक फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है
नयनतारा की ये फिल्म अन्नपूर्णानी नाम की एक महिला के बारे में है, जिसका किरदार नयनतारा ने निभाया है, जो एक रूढ़िवादी परिवार से आती है और भारत की बेहतरिन शेफ बनने का लक्ष्य रखती है. उसका दोस्त फरहान उसे खाना पकाने और मांस खाने सहित उसके सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करता है.
विवाद के बाद, फिल्म के सह-निर्माता ज़ी स्टूडियोज ने मंगलवार को माफी जारी की और आश्वासन दिया कि विवादास्पद सीन्स को फिल्म से हटा दिया जाएगा और बाद में इसकी स्ट्रीमिंग की जाएगी. ज़ी स्टूडियोज़ ने अपने माफी पत्र में कहा, 'फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं.'
मुंबई में शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने खुद को हिंदू आईटी सेल नामक समूह का संस्थापक बताया है. 6 जनवरी को सौंपी गई अपनी शिकायत में सोलंकी ने कहा, 'फिल्म प्रभु श्री राम का अपमान करती है और जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रिलीज की गई है.'
एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर वाघ ने कहा कि, 'शिकायतकर्ता ने एक तीसरे व्यक्ति के माध्यम से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. हमने उनसे संपर्क किया है और चूंकि, वह स्टेशन से बाहर हैं, इसलिए वह हमारे सामने नहीं आये हैं. हम उनके आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम उनका बयान और मामला दर्ज करेंगे.
ये भी देखिए: A.R Rehman ने सुसाइडल थॉट्स से उभरने पर की बात, सिंगर ने खुद की जिंदगी से जुड़ा बताया सबक