बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की पॉपुलैरिटी इन दिनों सातवें आसमान पर है. इस बीच नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब ने धीरेंद्र शास्त्री की बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा कर डाली है, जिसे विनोद तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म 'द बागेश्वर सरकार' (The Bageshwar Sarkar) को हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
फिल्म को लेकर डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कहा कि दुनिया भर में बागेश्वर सरकार की महिमा और उनके अनुयाइयों का प्रेम देखकर फिल्म बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि फिल्म में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन की कहानी दिखाई जाएगी.
विनोद तिवारी ने आगे कहा कि बागेश्वर महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को साथ जोड़ रहे हैं. यह बड़ी खुशी की बात है. इससे वह बहुत प्रभावित हुए हैं, उनके उपदेश ने सनातनियों में एक अलख जगाई है. साथ ही वह धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं.
विनोद तिवारी की हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'द कन्वर्जन' थी, जो लव जिहाद पर आधारित थी. इससे पहले उनकी सफल कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल और नाजिया हुसैन नजर आई थीं.
ये भी देखिए: 'RRR' एक्टर Ray Stevenson का 58 साल की उम्र में निधन, टीम 'RRR' ने जताया शोक