एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. बता दें साइबर ठगों ने उन्हें केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा था जिसके बाद उनके खाते से 4.36 लाख उड़ गए. इस भारी नुकसान के बाद एक्टर ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वहीं पुलिस कार्रवाई के दो घंटे में अन्नू कपूर को 3.08 लाख वापस मिल गए. ओशिवारा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कपूर को गुरुवार को ठगों ने बैंक के कर्मचारी बनकर फ़ोन किया था. ठग ने कहा कि उन्हें अपने केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की जरूरत है, जिसके बाद एक्टर ने अपनी बैंक डिटेल और वन टाइम पासवर्ड दे दिया.
ये भी देखें : Deepika Padukone का पेरिस इवेंट में छाया स्टनिंग लुक, Kylie Jenner के साथ की शिरकत
जिसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ गए. लेकिन बिना देर किए अन्नू कपूर ने पुलिस को फ़ोन कर ठगी की जानकारी दी'. भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ऑनलाइन जालसाज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.