Annu Kapoor Health Updates: एक्टर अन्नू कपूर को कुछ दिनों पहले सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी सेहत में सुधार हैं और वो जल्द ही वापस मुंबई पहुंचेंगे.
ETimes से बात करते हुए उनके मैनेजर ने कहा कि 'अन्नू कपूर की कंडीशन ठीक है. उन्हें 2 दिनों का और आराम करना है. इसके बाद हम मुंबई वापस आ जाएंगे. उनके सीने में कंजेक्शन हो गया था. इसके चलते वे एडमिट हो गए थे.यह तनाव के कारण हुआ था. वहीं, वह काफी व्यस्त भी है. उनके मल्टीपल शोज और इवेंट लाइनअप हैं. एक बार ठीक होने के बाद वह दोबारा शूटिंग करना शुरू करेंगे.'
66 साल के अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद को 26 जनवरी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनकी कार्डियोलॉजी ट्रीटमेंट हुआ. इसके बाद उन्हें 30 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
ये भी देखें : Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारे, Kareena Kapoor से गौरी खान तक बच्चों संग आए नजर